उदित वाणी, कांड्रा: होली के मद्देनजर राजनगर पुलिस अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में पाटाकोचा के जंगल किनारे नहर के पास एक अवैध महुआ शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया.
200 किलो जावा महुआ नष्ट
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए करीब 200 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया. यह महुआ तीन बड़े ड्रमों में संग्रहित था, जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया.
अवैध कारोबार पर रोक की चेतावनी
थाना प्रभारी चंचल कुमार ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि होली के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।