उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य फैजान को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर दो स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई है. फैजान मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर नौ, बागानशाही का रहने वाला है.
बैंक ऑफ इंडिया के पास से चोरी हुई थी बाइक
सुभाष कॉलोनी, मानगो निवासी रंजीत यादव की बाइक बैंक ऑफ इंडिया के पास से चोरी हो गई थी. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया जेल
जांच के दौरान पुलिस ने फैजान को गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने वाहन चोरी की बात कबूल की. पुलिस ने मंगलवार को फैजान को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मानगो पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।