उदित वाणी, झारखंड: एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शूटर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में डीआईजी संजीव कुमार और हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 8 मार्च को डीजीएम कुमार गौरव की हत्या कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के करीबी ने कराई थी, जिसका उद्देश्य कोयला कंपनियों में दहशत फैलाना था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल, मोटरसाइकिल और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए हैं।
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इस कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और पुलिस की मुस्तैदी ने एक संगठित साजिश को बेनकाब कर दिया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।