उदित वाणी, कांड्रा: राजनगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने और उसका अश्लील फोटो एवं वीडियो वायरल करने के आरोप में प्रदोस शेटी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी प्रदोस शेटी उड़ीसा राज्य के मयूरभंज जिले के गम्हरिया गांव का निवासी है. पुलिस ने आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पीड़िता ने दर्ज कराया मामला
इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर शम्भू प्रसाद गुप्ता और थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि राजनगर की एक युवती ने 22 मार्च को पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी प्रदोस शेटी ने शादी का झांसा देकर उसे बार-बार यौन शोषण का शिकार बनाया और बाद में उसकी अश्लील फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की
घटना के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एक छापेमारी टीम का गठन किया. इस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापे मारे, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
छापेमारी दल में शामिल सदस्य
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला अंचल के पुलिस निरीक्षक शम्भू प्रसाद गुप्ता, राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार, एएसआई शिवनाथ सरदार और राजनगर थाना के सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।