हजारीबाग: हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत सल्फानी पार्क के पास स्थित सिजुआ स्कूल के समीप आज दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर रविदास की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए दो अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया.
लूट के बाद फरार हुए अपराधी
हमलावर गोली मारने के बाद शंकर रविदास के पास मौजूद पैसा से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
घायल अवस्था में मिली थी पीड़ित की देह
हजारीबाग सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि गश्ती गाड़ी के जवानों को रास्ते में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला था. उसके शरीर से खून बह रहा था. उस समय वह जीवित था. लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
जांच जारी, गश्त तेज
पुलिस पूरे क्षेत्र में सघन जांच और गश्त अभियान चला रही है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एसडीपीओ ने यह भी बताया कि लूट की पुष्टि हुई है, हालांकि लूटे गए पैसों की सटीक राशि अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।