उदित वाणी, रांची: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है. इसी बीच, झारखंड में स्पेशल टास्क फोर्स ने जिहादी गतिविधियों से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है.
धनबाद के वासेपुर में छापेमारी
धनबाद जिले के वासेपुर स्थित शमशेर नगर में स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा छापेमारी की गई, जहां चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. इन चार लोगों की पहचान आयान जावेद, शबनम, यूसुफ और कौशर के रूप में हुई है.
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से बरामद सामग्री
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से कुछ धार्मिक किताबें और स्मार्टफोन बरामद हुए हैं. यह सामान जिहादी विचारधारा से जुड़े होने के संकेत दे रहा है. गिरफ्तार व्यक्तियों पर जिहादी विचारधारा फैलाने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. स्पेशल टास्क फोर्स उनके पहलगाम आतंकी हमले से कथित संबंधों की जांच कर रही है.यह गिरफ्तारी झारखंड में बढ़ते आतंकवादी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है, जिससे राज्य के सुरक्षा हालात पर सवाल उठ रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।