उदित वाणी, जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक बड़ी वारदात टल गई जब शराब पिलाने से इनकार करने पर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी गई. मामले की शिकायत थाना में दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को देशी कट्टा और चार जिन्दा गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजू प्रमाणिक नामक व्यक्ति सुंदरनगर थाना पहुंचकर सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे शराब पिलाने को कहा, और मना करने पर अपने पैर के पास से देशी कट्टा निकाल कर उसकी कनपटी पर रख धमकी दी कि अगर शराब नहीं पिलाओगे तो जान से मार दूँगा.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए एक जांच दल का गठन किया और शिकायतकर्ता के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए. घटनास्थल तुरामडीह रेलवे फाटक के पास बरगद पेड़ के समीप पहुंचने पर आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस दल ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा.
तलाशी के दौरान आरोपी के बाएं पैर के एंकलेट से एक देशी कट्टा तथा फुलपैंट के दाहिने जेब से चार जिन्दा गोली बरामद की गई, जिसे विधिवत जब्त किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनाराम किस्कु (उम्र 54 वर्ष) बताया, जो मूलतः बाड़ामेड़ा, पोस्ट राखा, थाना जादुगोड़ा, जिला पूर्वी सिंहभूम का निवासी है और वर्तमान में यूसीआईएल, तुरामडीह कॉलोनी में रह रहा है.
सुनाराम किस्कु ने पुलिस को बताया कि उसने यह देशी कट्टा और जिन्दा गोलियां उपेन्द्र पात्रों नामक व्यक्ति से ₹2000 में खरीदी थी. पुलिस ने उपेन्द्र पात्रों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला. पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी हैं.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुनाराम किस्कु को जब्त हथियारों के साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गिरफ्तार आरोपी:
सुनाराम किस्कु, उम्र 54 वर्ष,
पिता – स्व. विश्वनाथ किस्कु
स्थायी पता – बाड़ामेड़ा, पोस्ट-राखा, थाना-जादुगोड़ा, जिला-पूर्वी सिंहभूम
वर्तमान पता – बी/11/88, यूसीआईएल कॉलोनी, तुरामडीह, थाना-सुंदरनगर
जप्त सामग्री में एक देशी कट्टा और चार जिन्दा गोली
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।