उदित वाणी, चाईबासा : सुरक्षा बलों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों का डंप बरामद किया है, जहां से हथियार के अलावा अन्य सामान बरामद हुआ है. चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन , झारखण्ड जगुआर और सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उग्रवादियों द्वारा टोन्टो थानान्तर्गत जंगल पहाड़ी क्षेत्र में हथियार/गोला बारूद छुपाकर रखने की सूचना मिलने के बाद टोन्टो थाना के वनग्राम सरजोमबुरु, दिरीबुरु के आस-पास 29 मार्च को सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. सर्च अभियान के दौरान सोमवार को दिरीबुरू के पास जंगली में एक नक्सली डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही नक्सल डम्प से ढेर सारा सामान बरामद किया गया.
बरामद सामान
1. मैगजीन 762 एलएमजी-01 नग
2. वेल्डिंग सैंड-75 नग
3. सिरिंज-04 नग
4. वेल्को-01 बंडल
5. कटर-01 नग
6. साइकिल फ्रेम 01 नग
7. बोतल (थर्मल) 07 नग
8. पोटेशियम परमैग्नाइट-03 बोतल
9- पोटेशियम क्लोराइड 12 बोतल
10 एथिलीन डायमाइन 11 बोतल
11. अन्य दैनिक उपयोग का सामान
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।