उदित वाणी, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर महावीर कॉलोनी निवासी नंटू दास ने मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल उसे गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
पीड़ित नंटू दास ने बताया कि वह जनवरी माह से क्लियर इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर ‘शिवांश एंटरप्राइजेज’ के मालिक संतोष गोस्वामी के अधीन कार्य कर रहा था. नंटू ने करीब 5 लाख 40 हजार रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिलिंग कर स्वयं दुकानों तक सप्लाई की थी. संतोष गोस्वामी ने शर्त रखी थी कि बिक्री न होने पर वह सामान वापस नहीं लेंगे.
इसी दौरान एक दुकानदार को डिलीवरी की गई माल की रकम वसूलने में नाकामी हाथ लगी, क्योंकि उक्त दुकानदार की मौत हो गई थी. नंटू ने बताया कि इसके बाद संतोष गोस्वामी उस पर 10 लाख रुपये का बकाया चुकाने का दबाव बनाने लगे. संतोष द्वारा लगातार प्रताड़ना किए जाने के अलावा, उसके घर जाकर महिलाओं को भी धमकाया गया.
पिछले दिनों संतोष ने नंटू के साथ मारपीट कर एक वीडियो भी बनाया और धमकी दी कि सोमवार शाम छह बजे तक पांच लाख रुपये नहीं लौटाए तो उसे जेल भिजवा देगा. इस मानसिक दबाव से टूटकर नंटू ने सोमवार को एक सुसाइड नोट लिखने के बाद जहर खा लिया. परिवारवालों को स्थिति बिगड़ने पर जानकारी हुई और तत्काल उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं, नंटू के परिजनों ने संतोष गोस्वामी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराने की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।