उदित वाणी, पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जुगीदारू गांव स्थित बांधाटोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आपसी रंजिश के चलते 12 वर्षीय अर्जुन बानसिंह की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक, सिकुर बानसिंह का पुत्र था और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबरागुटु में सातवीं कक्षा में पढ़ता था.
आम चुनने गया था बालक, पेड़ के नीचे मिली लाश
गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे अर्जुन अपनी छोटी बहन के साथ आम चुनने गया था. अचानक गांव के ही चंद्रमोहन बानसिंह ने बच्चे पर हमला कर दिया. बच्ची जैसे-तैसे जान बचाकर घर भागी और मां को सूचना दी. मां जब मौके पर पहुंची तो बेटे को लहूलुहान हालत में आम के पेड़ के नीचे पाया. शाम को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया और शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पुरानी रंजिश बनी खून की वजह?
पीड़ित पिता सिकुर बानसिंह ने बताया कि आरोपी उनके रिश्ते में भतीजा है और दोनों के घर आमने-सामने हैं. वर्षों पहले जमीन विवाद को लेकर मनमुटाव था. इसके अलावा, आरोपी की पत्नी अक्सर उसकी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाती थी.
आरोपी की गिरफ्तारी, लेकिन पत्नी का नाटकीय व्यवहार
पुलिस ने हत्या के आरोपी चंद्रमोहन बानसिंह को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि शुक्रवार सुबह आरोपी की पत्नी सिकुर के घर हाथ में हथियार लेकर पहुँची और नाचने व डराने का प्रयास करने लगी. वह ग्रामीणों को भी धमकाती रही. चार से पांच घंटे तक चले इस हंगामे के दौरान कोई भी ग्रामीण उसके पास जाने का साहस नहीं कर सका.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।