लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र में दो बच्चियों की मां 26 वर्षीय रेशमा कुमारी की हत्या कर दी गई। उसकी लाश को कोयल नदी के किनारे बालू में दफनाया गया था। यह जघन्य वारदात आठ दिन तक छिपी रही, लेकिन 16 मई को शव बरामद होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. रेशमा कुमारी 12 मई से लापता थी। अब सामने आया है कि उसकी हत्या उसी दिन कर दी गई थी। पुलिस को शक है कि हत्या में उसके पति और ससुरालवालों की मिलीभगत है।
शादी के बाद से लगातार प्रताड़ना
रेशमा के पिता सरयू प्रसाद ने गारू थाना में दर्ज एफआईआर में बताया कि वर्ष 2016 में उनकी बेटी की शादी सुकरी गांव निवासी मुकेश कुमार से हुई थी, जो गारू प्रखंड कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत है। शादी के बाद रेशमा ने दो बच्चियों को जन्म दिया, जिससे उसका ससुराल पक्ष नाखुश था. एफआईआर के अनुसार, ससुरालवालों ने दहेज की मांग को लेकर कई बार रेशमा को प्रताड़ित किया। वर्ष 2017 में रेशमा के जेठ ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था।
पति के नाजायज संबंध ने बढ़ाई पीड़ा
रेशमा के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके पति मुकेश का किसी अन्य महिला से नाजायज संबंध था। इससे परेशान होकर रेशमा कुछ समय पहले अपनी दोनों बेटियों के साथ मायके डाल्टनगंज आ गई थी। 12 मई को मुकेश दोनों बेटियों को लेने डाल्टनगंज आया था। उसी दिन रेशमा अचानक लापता हो गई। उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और संपर्क टूट गया।
शव बरामद, पति फरार
16 मई को गारू थाना क्षेत्र के लुहूरटांड़ गांव के पास कोयल नदी किनारे बालू में एक महिला का शव मिला। शव की पहचान रेशमा कुमारी के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है। हत्या के आरोप में रेशमा के पति मुकेश कुमार, सास-ससुर, जेठ-जेठानी और ननद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी मुकेश कुमार फिलहाल फरार है। पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस दिल दहला देने वाली घटना ने झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। रेशमा की कहानी उस सामाजिक सच्चाई को उजागर करती है, जिसमें बेटियों के जन्म, दहेज और अवैध संबंधों की वजह से एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है।
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।