उदित वाणी, गालूडीह : गालुडीह थाना अंतर्गत खीरकनाली के धनु भास्कर होटल के समीप आज एक सड़क दुर्घटना में एक बड़ा हादसा टल गया. मधुकन कंपनी की मिक्सर मशीन और एक नयी बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, मिक्सर मशीन जमशेदपुर की ओर से आ रही थी, जबकि बाइक सवार युवक शालबनी से गालूडीह की ओर जा रहा था. धनु भास्कर होटल के पास अचानक दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बाइक पूरी तरह से नई थी और हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही गालूडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया गया. पुलिस ने बताया कि किसी प्रकार की बड़ी चोट नहीं आई है, लिहाजा फिलहाल किसी पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और सड़क किनारे सुरक्षा के अभाव के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।