उदितवाणी, कांड्रा: कांड्रा थाना क्षेत्र के वार्ड-16, बीडीओ कॉलोनी निवासी पूजा घोष हाजरा (30) पिछले दस दिनों से लापता हैं. महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई गई है. परिवार की तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
4 जनवरी से लापता
पूजा घोष हाजरा 4 जनवरी की सुबह करीब 9:30 बजे घर से बाहर निकली थीं. उनके घर लौटने का कोई संकेत न मिलने पर, उसी दिन शाम को उनकी पुत्री ने अपने पिता सुजात घोष हाजरा को घटना की सूचना दी. इसके बाद परिवार ने आस-पास और रिश्तेदारों के घरों में उनकी तलाश की, लेकिन नतीजा शून्य रहा.
पति ने की अपील
महिला के पति सुजात घोष हाजरा ने कांड्रा थाना में आवेदन देकर पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर कोई पूजा घोष हाजरा का पता लगाए, तो तत्काल 8434132262 पर जानकारी दें.
परिवार की बढ़ती चिंता
महिला के लापता होने से परिवार परेशान है और पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।