उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर मंगलम सिटी के समीप शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एक पैसेंजर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो ऑटो के भीतर प्रतिबंधित मांस रखा पाया गया.ऑटो पर सवार तीन युवक घटना के समय अत्यधिक गति से जा रहे थे और ओवरटेक करने के क्रम में वाहन पलट गया.
दो युवक फरार, एक स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ा
हादसे के बाद ऑटो चालक और दो अन्य युवक मौके से भाग निकले. हालांकि एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ में उसने अपना नाम अमन (निवासी जुगसलाई) बताया.अमन ने स्वीकार किया कि वह आरआईटी मोड़ के पास स्थित एक कंपनी में कार्यरत है.
पुलिस को सौंपा गया युवक, मांस भेजा जाएगा जांच को
स्थानीय लोगों ने पकड़े गए युवक को आदित्यपुर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को सौंप दिया. पुलिस ने ऑटो से बरामद प्रतिबंधित मांस को अपने कब्जे में लेकर जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद मांस को परीक्षण हेतु एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) भेजा जाएगा ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मांस किस प्रजाति का है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।