उदित वाणी, चांडिल: सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कमारगोड़ा में खजूर के पेड़ के नीचे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती निवासी शिवम कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा का छात्र था.
हत्या की आशंका, घटनास्थल से मिले सुराग
प्रथम दृष्टया, युवक की हत्या धारदार हथियार से किए जाने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर शराब की बोतल, सिगरेट का डिब्बा, चप्पल की एक जोड़ी, पानी और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें बरामद हुई हैं. साथ ही, वहां से हीरो होंडा सीडी डीलक्स (JH05AJ 5268) मोटरसाइकिल भी मिली है. स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस जांच में जुटी, साजिश की आशंका
कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतक संभवतः बीती रात अपने दोस्तों के साथ वहां गया था, जहां साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस को संदेह है कि हत्या पहले से योजनाबद्ध थी.
आरोपियों की गिरफ्तारी, जल्द होगा खुलासा
मामले की गहराई से जांच करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. चांडिल पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा जल्द करने की तैयारी में है.
बढ़ते अपराधों से दहशत में स्थानीय लोग
क्षेत्र में लगातार हो रही हत्या की घटनाओं से स्थानीय लोग भयभीत हैं. पुलिस प्रशासन पर अपराधियों पर सख्ती बरतने का दबाव बढ़ रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।