उदित वाणी, जमशेदपुर : . इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस एमजीएम अस्पताल ले गयी, जहां मेडिकल जांच कराने के बाद दोनों को जेल भेज दिया.
मानगो पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं.
आपको बता दे कि अधिकांश ब्राउन शुगर की ब्रिकी सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर से ही होती है. आदित्यपुर को ब्राउन शुगर का हब माना जाता है. यही से ब्राउन शुगर की बिक्री पूरे जमशेदपुर में होती है.
इससे पूर्व भी कई मामले सामने आये है. एक मामला मानगो का ही जहां से दो युवाओं को गिरफ्तार किया गया. वहीं साकची में टाइगर मोबाइल के जवानों ने गश्ती के दौरान ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को पकड़ा था. उसके पास से 40 पुड़िया ब्राउन शुगर को बरामद किया गया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।