उदित वाणी, कांड्रा: कुचाई थाना क्षेत्र के जिलिंगदा गांव में मंगलवार रात करीब 8 बजे एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बाबूलाल उरांव नामक व्यक्ति ने अपने चाचा बाया उरांव (56) और चचेरे भाई शिव उरांव (30) पर भुजाली से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
झगड़ा सुलझाने गए चाचा बने हमले का शिकार
सूत्रों के अनुसार, बाबूलाल उरांव और शिव उरांव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई. विवाद बढ़ता देख शिव उरांव के पिता बाया उरांव बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन तभी बाबूलाल अपने घर से भुजाली लाकर दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
गंभीर हालत में एमजीएम रेफर
हमले में शिव उरांव के छाती और बाया उरांव के पेट में गहरे घाव आए हैं, जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल से एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हमले का कारण अब भी अज्ञात
फिलहाल, झगड़े के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।