उदित वाणी, जमशेदपुर : करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या के मामले का आगामी दो दिनों में खुलासा हो सकता है. यह जानकारी जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि हत्याकांड की जांच तेजी से चल रही है और वे स्वयं पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
एसपी गर्ग ने बताया कि मृतक विनय सिंह के मोबाइल फोन की जांच और उनके परिजनों से हुई पूछताछ के आधार पर कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिले हैं. इसके अलावा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेगी.
गौरतलब है कि 20 अप्रैल को एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीगुमा में अज्ञात हमलावरों ने विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था. पुलिस का कहना है कि जांच अंतिम चरण में है और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।