उदित वाणी काण्ड्रा : गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत हुदू अन्तर्गत ग्राम तुमसा में किस्टु मुर्मू के घर में छापामारी कर लगभग 25 लीटर अवैध देशी महुआ बरामद किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम तुमसा में किस्टु मुर्मू के घर में शराब की बिक्री की जा रही है.
इस पर आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी काण्ड्रा के निर्देश पर अवर निरीक्षक संदीप कुमार,सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार एवं टीम साथ गांव पहुंचे.
समय करीब 09.35 बजे ग्राम तुमस स्थित किस्टु मुर्मू के घर के पास पहुँचे तो वहाँ उपस्थित लोग पुलिस की गाड़ी देख जंगल की तरफ भागने लगे।पुुुुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया गया परन्तु झाड़ी एवं जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
इसी क्रम में किस्टु मुर्मू के घर में छापामारी की गई. जहां एक सफेद रंग प्लास्टिक के जार एवं एक पारदर्शी पॉलिथीन में लगभग 25 लीटर के आसपास महुआ का शराब पाया गया. जिसे जप्त कर लिया गया है.
पुलिस द्वारा पशुचरा रहे एक स्थानीय व्यक्ति को विश्वास में लेकर पूछताछ किया तो उनके द्वारा बताया गया कि यहांं किस्टु मुर्मू के द्वारा अवैध महुआ शराब की चुलाई एवं बिक्री की जाती है.
इस छापामारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक संदीप, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार तथा कुबेर प्रसाद चौधरी एवं सुजित उरांव समेत अन्य सशस्त्र बल सराहनीय भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।