उदितवाणी, कोलाबीरा: चंद्रपुर निवासी जावेद अख्तर के हत्याकांड में सरायकेला पुलिस ने डेढ़ माह बाद बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल कुद्दुस और दो शूटरों को गिरफ्तार कर पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया है.
प्रेस कांफ्रेंस में हुआ खुलासा
सरायकेला थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अब्दुल कुद्दुस ने जावेद की हत्या के लिए पूरी साजिश रची थी. उसने इस काम के लिए शूटरों को दो लाख रुपये की पेशगी दी थी. हत्या के लिए तीस हजार रुपये अग्रिम और एक पिस्तौल भी उपलब्ध कराया गया था. हत्या को अंजाम देने के बाद बाकी रकम चुकाने की बात तय की गई थी.
आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे
जांच के बाद पुलिस ने अब्दुल कुद्दुस और दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इसे एक बड़ी सफलता मानते हुए कहा कि इस मामले में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।