उदित वाणी, जामताड़ा : जामताड़ा साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान जामताड़ा पुलिस को फिर सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर नारायणपुर थाना अंतर्गत रानीडीह स्थित बगीचा और तालाब के पास से साइबर अपराध में संलिप्त तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में रमेश मंडल, फुरकान अंसारी और प्रेम कुमार मंडल शामिल है. पास से 10 मोबाइल सेट, 12 फर्जी सिम कार्ड, 01 एटीएम कार्ड, 01 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि ये साइबर अपराधी दिल्ली जल बोर्ड के लाभुकों का पानी का कनेक्शन काटने, फेसबुक पर क्रेडिट कार्ड का विज्ञापन देकर और स्क्रीन शेयरिंग, एपीके फाइल के माध्यम से बैंक अधिकारी बनकर खाताधारकों का गुप्त जानकारी प्राप्त कर ठगी करते थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।