उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के कड़मा क्षेत्र में रविवार को कदमा पुलिस ने LIC मैदान के आसपास दो आरोपियों को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी एक बड़े आपराधिक साजिश को नाकाम करने में महत्वपूर्ण साबित हुई।
गुप्त सूचना पर छापा
सूचना के आधार पर कदमा पुलिस स्टेशन के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम ने रविवार सुबह करीब 11:30 बजे एक सुनियोजित छापा मारा। इस कार्रवाई का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में किया गया और शहर के पुलिस अधीक्षक ने भी इस अभियान की निगरानी की।
आरोपियों की कोशिश थी भागने की
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकुर सिंह (25) निवासी न्यू खाता बस्ती, सोनारी और उपेंद्र सिंह (22) निवासी आर्यनंद देव नगर, सीतारामडेरा के रूप में हुई। दोनों आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान दो देशी पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस, दो आईफोन और चौदह अन्य मोबाइल फोन बरामद किए।
खुला आपराधिक नेटवर्क
पूछताछ में उपेंद्र सिंह ने स्वीकार किया कि हथियारों की सप्लाई अंकुर सिंह ने की थी। अंकुर सिंह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है और हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। बताया गया है कि वह शहर में नया गिरोह बनाने की कोशिश कर रहा था। अंकुर सिंह पर पहले से ही सोनारी थाना में मामला दर्ज था, जो कि हत्या, साजिश और हथियार अधिनियम से जुड़ा है।
पुलिस टीम का योगदान
इस सफल कार्रवाई में कांस्टेबल पिंटू कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार साहू, रितेश सॉ, राकेश यादव, रितेश तिवारी, बबलू कुमार सिंह और निखिल कुमार सहित कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मामला दर्ज और जांच जारी
कदमा थाना में धारा 25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला संख्या 45/25 दिनांक 19 मई 2025 को दर्ज किया गया है। मामले की गहन जांच जारी है ताकि अपराध के व्यापक नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।