उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर की पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए एक बड़े नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया है. परसुडीह थाना क्षेत्र के गाड़ीवान मोहल्ला निवासी मोहम्मद आबिद को पुलिस ने धर दबोचा है. उसके पास से 262.7 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 4 हजार रुपये नगद भी जब्त किए हैं.
मोहम्मद आबिद के आपराधिक इतिहास को देखते हुए यह गिरफ्तारी बेहद अहम मानी जा रही है. वह पहले भी 12 मामलों में अभियुक्त रह चुका है, जिनमें आर्म्स एक्ट और नशे के सामान की तस्करी के मामले शामिल हैं. वह जेल की सजा काट चुका है, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद फिर से नशे के कारोबार में सक्रिय हो गया था.
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद आबिद केंद्रीय विद्यालय जाने वाले रास्ते पर ब्राउन शुगर की खेप लेकर आया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की. इस दौरान आबिद को स्टेशन की ओर से कीताडीह की ओर जाते देखा गया. जैसे ही उसने पुलिस को देखा, वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आबिद से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने अपराधों की बात कबूल की. इस कामयाबी से जमशेदपुर पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है.
जमशेदपुर पुलिस की इस कार्रवाई की शहर में सराहना हो रही है. पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे नशा कारोबारियों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।