उदित वाणी, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित बड़ाबांकी फुटबॉल मैदान के पास जल जीवन मिशन की पाइपों की चोरी की साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब छह लाख रुपये मूल्य की 90 पाइपें बरामद की गई हैं.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवींद्र कुमार उर्फ रवि, निवासी लुधियाना और परशुराम प्रसाद, निवासी भागलपुर के रूप में हुई है. ये दोनों ट्रक चालक और खलासी के रूप में पाइप लादने पहुंचे थे. पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि इस चोरी की योजना में ट्रक मालिक, ट्रांसपोर्टर समेत कई अन्य लोग भी शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार, आरोपियों को मोबाइल फोन के जरिये पाइपों का लोकेशन भेजा गया था. जब वे स्थल पर पहुंचे, तो वहां पहले से 10 से 15 मजदूर पाइप लोड करने के लिए मौजूद थे.
जमशेदपुर के एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि गुरुवार, 24 अप्रैल की रात पुलिस को चोरी के प्रयास की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी कर दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
फिलहाल, पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जांच तेज कर दी गई है. मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।