उदित वाणी, जमशेदपुर: एनआईटी जमशेदपुर के धातुकर्म एवं पदार्थ अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सामग्री प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी के उन्नति पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन आगामी 13 एवं 14 जुलाई को होने जा रहा है.
मेटलर्जी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.रणजीत प्रसाद ने बताया कि यह संगोष्ठी हाइब्रिड मोड में होने जा रही है. कुछ वक्ता फिजिकल तो कुछ डिजिटल मौजूद रहेंगे.
इस समारोह के मुख्य अतिथि यूसी मिश्रा, सह उपाध्यक्ष जेएसडब्ल्यू बीएसपीएल, विशेष अतिथि प्रोफेसर पीपी चट्टोपाध्याय, निदेशक, एनआईएएमटी, राची, प्रोफेसर इन्द्रनील मन्ना, कुलपति, बीआईटी मेसरा, रांची रहेंगे. मौके पर एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधार मौजूंद रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।