उदित वाणी, जमशेदपुर: श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के 137वें जन्म महोत्सव और सत्संग उपासना गृह, हलुदबनी के 8वें शुभ उद्बोधन दिवस के अवसर पर एक भव्य धार्मिक एवं सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 29 दिसंबर, रविवार को विवेकानंद मिलन संघ, प्रमोथोनगर, परसुडीह में आयोजित होगा.
कार्यक्रम की शुरुआत
प्रातःकालीन पूजा और संकीर्तन
कार्यक्रम की शुरुआत हलुदबनी उपासना गृह में प्रातःकालीन प्रार्थना और संकीर्तन से होगी. इस अवसर पर श्रद्धालु आस्था के साथ धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे.
मुख्य कार्यक्रम (विवेकानंद मिलन संघ)
मुख्य कार्यक्रम विवेकानंद मिलन संघ में विभिन्न गतिविधियों के साथ संपन्न होगा. इस आयोजन में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक पहलुओं को उजागर किया जाएगा.
मुख्य आकर्षण
प्रातःकालीन कार्यक्रम (हलुदबनी उपासना गृह):
• 4:30 बजे: सानाई वादन और बंदे मंगलिकी
• 5:30 बजे: संकीर्तन
• 6:18 बजे: प्रातःकालीन प्रार्थना
• 7:00 बजे: कल्यव्रत
मुख्य कार्यक्रम (विवेकानंद मिलन संघ):
• 8:00 बजे: संगीतांजलि और चित्रांकन प्रतियोगिता
• 9:30 बजे: कलश यात्रा
• 10:30 बजे: उत्सव उद्घोषणा
• 11:30-1:30 बजे: धर्मसभा
• 1:30-2:45 बजे: मातृ सम्मेलन
• 3:00-4:30 बजे: सांस्कृतिक कार्यक्रम
• 6:00 बजे: कवि सम्मेलन
सामाजिक सेवा कार्यक्रम
निशुल्क चिकित्सा और रक्तदान शिविर
इस अवसर पर एक विशेष निशुल्क चिकित्सा शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा. यह शिविर श्री साईं लाइफलाइन क्लिनिक, CMK न्यू पैलेस, विवेकानंद क्लब के निकट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होगा.
विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सत्संग ठाकुरबाड़ी, देवघर से श्रद्धेय धृतिमान सिंह और देबद्युति बंद्योपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित होंगे.
अपील
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं और भक्तों से अपील की है कि वे इस पवित्र अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त करें और सामाजिक सेवा कार्यों में योगदान दें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।