उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र में छेड़खानी के आरोपी को छोड़ने के विरोध में पहुंचे पीड़िता के परिवार से गाली-गलौज करने वाले टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र को गुरुवार को कोल्हान डीआईजी मनोज कुमार चौथे ने निलंबित कर दिया.
मामला तब प्रकाश में आया जब थाना प्रभारी द्वारा पीड़िता की मां के साथ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गाली-गलौज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. डीआईजी ने वीडियो देखने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया.
क्या है मामला?
मंगलवार शाम टेल्को थाना क्षेत्र के लेबर ब्यूरो गोलचक्कर के पास एक युवक ने युवती के साथ छेड़खानी की थी. स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा. जब युवती की मां कार्रवाई की जानकारी लेने टेल्को थाना पहुंचीं, तो थाना प्रभारी ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उन्हें वहां से भगा दिया.
पीड़िता की मां का आरोप है कि उन्हें लिखित शिकायत की रिसीविंग भी नहीं दी गई. उल्टा, आरोपी युवक की शिकायत पर उनके परिवार के खिलाफ ही मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कर दी गई.
डीआईजी का सख्त रवैया
डीआईजी मनोज कुमार चौथे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और कहा कि थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी. इस घटना पर एसएसपी किशोर कौशल ने भी गंभीर रुख अपनाते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष को जांच का जिम्मा सौंपा. सिटी एसपी ने गुरुवार शाम तक अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी.
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
घटना के बाद जमशेदपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और उचित कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, इस घटना ने टेल्को थाना पुलिस की कार्यप्रणाली और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. जांच जारी है, और प्रशासन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।