उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने अपनी एपेक्स सेफ्टी कमेटी में संगठनात्मक बदलाव किया है. इस बारे में कंपनी की ओर से सर्कुलर जारी कर नई टीम के बारे में जानकारी दी गई है.
एपेक्स सेफ्टी टीम में प्रबंधन की ओर से कंपनी के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन, वीपी (सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी) राजीव मंगल, वीपी (मैनुफैक्चरिंग) चैतन्य भानु, वीपी (कारपोरेट सर्विसेस) चाणक्य चौधरी, वीपी (सप्लाई चेन) पीयुष गुप्ता, चेयरपर्सन (लांग प्रोडक्ट्स) आशीष अनुपम, वीपी (आयरन मेकिंग) उत्तम गुप्ता, वीपी (ऑपरेशंस, टीएसके) राजीव कुमार, वीपी (टीक्यूएम) अवनीश गुप्ता, वीपी (रॉ मेटेरियल) डीबी सुंदर रामम, वीपी (फ्लैट प्रोडक्ट्स) प्रभात कुमार, वीपी (शेयर्ड सर्विसेस) प्रबल घोष, वीपीएचआरएम आत्रेयी सान्याल, वीपी (टीएसएम एंड ग्राफीन) सुबोध पांडेय, चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर जयंत बनर्जी, प्रिंसिपल एक्जिक्यूटिव ऑफिसर देवाशीष चौधरी, चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर अमिताभ बख्शी, चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर डेजिग्नेट रंजन कुमार सिन्हा, एक्जक्यूटिव इंचार्ज (ट्यूब्स) संजय एस साहनी, चीफ एचआरबीपी मुकेश अग्रवाल, चीफ सिक्योरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन अरविंद कुमार सिन्हा, जीएम डिजाइन एंड इंजीनियरिंग मनीष कुमार सिंह, जीएम मेडिकल सर्विसेस सुधीर राय, प्लांट मेडिकल ऑफिसर अब्दुल मल्लिक, चीफ कन्स्ट्रक्शन सेफ्टी अनिल कुमार शुक्ला, चीफ सेफ्टी टीएसके आरएस मिश्रा, चीफ सेफ्टी टीएसएम अगम कुमार, चीफ सेफ्टी आरएम सरोज कुमार बनर्जी, चीफ प्रोसेस सेफ्टी रणदीप दास, चीफ सेफ्टी नीरज कुमार सिन्हा और साउथ ईस्ट इंडिया प्रतिनिधि टाटा स्टील थाइलैंड के प्रेसीडेन्ट और सीईओ तरूण डाग्गा को शामिल किया गया है.
इसके अलावा यूनियन की ओर से अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, डिप्टी प्रेसीडेंट शैलेश कुमार सिंह, जेनरल सेक्रेटरी सतीश कुमार सिंह, टाटा स्टील कलिंगानगर यूनियन के प्रेसीडेन्ट रवीन्द्र कुमार जामुदा और जेनरल सेक्रेटरी दामोदर सोय को शामिल किया गया है. इस कमेटी का कार्यकाल दो साल का होगा. मगर कमेटी की बैठक हर तिमाही में होगी. कमेटी का मकसद कंपनी में सुरक्षा के सारे उच्च मानकों को लागू करना है, ताकि कंपनी को जीरो एक्सीडेन्ट बनाया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।