उदित वाणी, जमशेदपुर: चद्रयान-3 को शुक्रवार14 जुलाई) को दोपहर 2:30 बजे श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच किया गया था. चन्द्रयान थ्री सफलता की ओर बढ़ रहा है. यह मिशन जमशेदपुरवासियों के लिए भी खास मायने रखता है क्योंकि जिस एलवीएम थ्री- एम-फोर रॉकेट से चन्द्रयान को छोड़ा गया है, उस रॉकेट की क्रेन टेक्नोलॉजी को टाटा स्टील ने मुहैया कराया है.
टाटा स्टील के अलावा झारखंड की ओर दो कंपनी मेकॉन और एचईसी ने भी इसरो को उपकरण मुहैया कराए गए हैं. लांच पैड समेत कई महत्वपूर्ण उपकरणों का कागज पर डिजाइन से लेकर 84 मीटर ऊंचे लांच पैड तक सब कुछ झारखंड में तैयार हुआ है. चंद्रयान मिशन का एसएलपी का ड्राइंग- डिजाइन रांची स्थित मेकॉन लिमिटेड ने किया है.
यही नहीं इसके निर्माण के लिए जरूरी कई उपकरण एचईसी में बने हैं. वहीं एसएलपी के खास हिस्से, बोगी सिस्टम के लिए विशेष स्टील और कई उपकरण गम्हरिया स्थित टाटा ग्रोथ शॉप में बने हैं. इसरो के लिए जिस किसी उपकरण का निर्माण एचईसी और टाटा कंपनी ने किया है, उन सभी उपकरणों का ड्राइंग डिजाइन मेकॉन की टीम ने तैयार किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।