उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मेन हॉस्पीटल (टीएमएच) में तीन विभागों को छोड़कर जीरो मैनपावर करने के प्रबंधन के प्रस्ताव को लेकर कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है. टीएमएच से आनेवाले टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों, पूर्व कमेटी मेंबरों तथा स्टीवर्ट एंड एकाउंट्स विभाग के कर्मचारियों ने बैठक कर अपने अस्तित्व को लेकर मंथन किया. बैठक में कमेटी मेंबरों ने कहा कि यूनियन नेतृत्व ने दो टूक कह दिया है कि जो समझौता हो गया है, उस पर वे कुछ नहीं कर सकते हैं.
यूनियन नेतृत्व के किसी प्रकार के सहयोग की नाउम्मदगी जताते हुए आगे की रणनीति पर विचार किया गया. बैठक में कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि इस मुद्दे को लेकर श्रम विभाग से शिकायत दर्ज करायी जाए, लेकिन कुछ लोगों का यह सुझाव था कि वकील से मिलकर कानूनी राय ली जानी चाहिए. अंत में यह सुझाव दिया गया कि इस मुद्दे को लेकर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह से मिलकर सहयोग मांगा जाए. इस विभाग के लिए भी जीरो मैनपावर का प्रस्ताव दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।