उदितवाणी: आदित्यपुर: दिन्दली बस्ती, आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ वीर शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ. इस अवसर पर छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य से समां बांध दिया.
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम में विशेष रूप से कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. यह पहल समाज के प्रति उनके योगदान को सराहने और प्रेरणा देने का प्रयास थी.
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में रिटायर्ड ब्रिगेडियर वैद्यनाथ, कोल्हान वॉरियर्स के अध्यक्ष एस. शेखर, महासचिव सुधीर महतो, कैप्टन अनिल कुमार महतो और शौर्य चक्र से सम्मानित कर्नल राजेश जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।