उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर चैम्बर पदाधिकारियों, पूर्व अध्यक्षगण एवं सदस्यों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि अशोक भालोटिया एक सौम्य, संवेदनशील और निर्भिक इंसान थे. उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण पल चैम्बर को समर्पित करते हुए अपना योगदान दिया. इन पलों में उन्होंने एक साधारण सदस्य से लेकर कई पदों को सुशोभित किया. कोरोना काल में अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन किया. इस दौरान उन्होंने व्यवसायी एवं उद्यमी हित के कई कार्यों को अंजाम दिया. अशोक भालोटिया जी के चैम्बर के प्रति गहरी निष्ठा और योगदान है जिस कारण और चैम्बर को लग रहा है कि उन्होंने अपना रतन खो दिया.
पूर्व अध्यक्षों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व अध्यक्ष वीके मेहता ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. वे एक सफल उद्यमी होते हुए भी एक समाजसेवक के रूप में अपनी पहचान बनाई. पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने कहा कि उनकी चैम्बर के प्रति कर्मठता उन्हें चैम्बर के पूर्व अध्यक्षों के बीच एक अलग पहचान देती है. उन्होंने व्यवसायी उद्यमी हित के साथ ही समाजसेवा में अपने परिवार के कार्यों को आगे हमेशा आगे बढ़ाया. उनकी कार्यशैली चैम्बर सदस्यों और समाज को प्रेरित करेगी.पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि वे एक सफल उद्यमी के साथ ही एक व्यवहारकुशल व्यक्तित्व के स्वामी भी थे. चैम्बर के कार्यक्रमों में पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति के बीच उनकी कमी हमसबों को हमेशा खलेगी.पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा ने कहा कि चैम्बर और समाज हित के लिए आगे आकर कार्य करने वालों में एक थे. उनका निधन हमसबों के लिए अपूरणीय क्षति है. चैम्बर ने एक हीरा खो दिया.
चैंबर उन्हें भूला नहीं सकता-केडिया
इस अवसर पर मानव केडिया ने कहा कि अशोक भालोटिया के योगदान को चैम्बर कभी भूला नहीं सकता. चैम्बर को आगे बढ़ाने में उनका सराहनीय कार्य रहा. उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने कहा कि स्वर्गीय भालोटिया एक मिलनसार, मृदुभाषी एवं स्पष्टवादी थे. समाज के भामाशाही परंपरा के अग्रदूत थे. उनका निधन समाज एवं चैम्बर के लिए अपूरणीय क्षति है. उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने कहा कि श्री अशोक भालोटिया के अध्यक्षीय काल में उन्हें उनके साथ काम करने का मौका मिला. उनके शांतप्रिय व्यवहार और सौम्यता से काफी प्रभावित रहा. एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कहा कि वे एक नेकदिल इंसान थे. इस अवसर पर सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया के अलावा एसिया के महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, अशोक गोयल, नरेश मोदी ने भी सदस्यों को संबोधित करते हुए उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की.
इस दौरान अशोक भालोटिया के परिवार के श्री गजानंद भालोटिया, अरूण भालोटिया, अजय भालोटिया, प्रशांत भालोटिया एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।