उदित वाणी, जमशेदपुर: दुकानें बंद कर नरभेराम कंपनी के कार्यालय में जाकर बुलंद की विरोध की आवाज, मालिक जय कमानी को लिया निशाने पर – हठधर्मिता व मनमानी से दुकानदारों को परेशान करने का लगाया आरोप, तुरंत राहत नहीं मिली तो जाएंगे प्रशासन कोर्ट के पास
जमशेदपुर : आज के करीब 50 साल पहले जमशेदपुर में मॉल कल्चर का आगाज करानेवाले बिष्टुपुर के कमानी सेंटर के दूसरे व तीसरे तल्ले के दुकान मालिकों व दुकानदारों का इस बहुंजिली इमारत के मालिक जय कमानी के खिलाफ गुस्सा फुट ही गया. अपने तल्लों पर शौचालय में तालाबंदी किए जाने व पीने के पानी के नल को भी बंद कर दिए जाने से भडक़े दुकानदारों ने शुक्रवार को अपनी दुकानों को बंद कर जय कमानी के नरभेराम कंपनी के कार्यालय पर धावा बोल दिया.
उन्होंने जय कमानी बाथरूम व नल को बंद कराए जाने को नियम, कायदा कानून व आपसी करार के खिलाफ बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया और साफ शब्दों में चेतावनी दे दी कि यदि तुरंत बाथरूम का ताला खोलते हुए पीने के पानी के नल को चालू नहीं कराया गया तो वे मामले को प्रशासन समेत सरकार के उच्च स्तर तक ले जाएंगे और पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कराएंगे.
जरूरी हुआ तो कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे. दुकानदारों के तीखे तेवर व आक्रामक रुख को देखते हुए कमानी सेंटर के मालिक का तेवर नरम पड़ा और उन्होंने बाथरूम को खोलवा देने व पीने के पानी के नल को चालू करा देने की बात कही. तब बड़ी संख्या में उनके कार्यालय में पहुंचे कमानी सेंटर के दुकानदार माने और मामला पुलिस-प्रशासन के पास जाने से फिलहाल बच गया.
इससे पहले हुआ यूं कि शुक्रवार सुबह दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दूसरे व तीसरे तल्ले स्थित बाथरुम में ताला लगा पाया तथा पीने के पानी वाला नल का वॉल बंद मिला. दुकानदार यह देख परेशान हो गये. पूछताछ करने पर नरभेराम एंड कंपनी के कर्मियों से जानकारी मिली कि जय कमानी ने गुरुवार रात इन्हें बंद कराया था.
यह सुन दुकानदार काफी आक्रोशित हो गये. इसके बाद दोनों तल्ले के दुकानदारों ने कमानी सेंटर शॉप ऑनर्स एसोसिएशन के बैनर तले अपनी दुकानें बंद कर नरभेराम कंपनी जाकर वहां मौजूद कर्मियों से जय कमानी के संबंध में पूछताछ की. उनकी गैर मौजूदगी में दुकानदारों ने एकाउंटेंट राजीव अग्रवाल तथा कमानी सेंटर के केयरटेकर से हकीकत जाननी चाही. उनसे पीने के पानी के नल व बाथरुम बंद करने का कारण पूछा तो कोई भी समुचित जवाब नहीं दे सके. दुकानदारों ने साफ कहा कि जल्द ही उनकी समस्याएं नहीं सुलझी तो वे उपायुक्त, एसएसपी, जेएनएसी, बिष्टुपुर थाना के साथ-साथ सरकार व न्यायालय का भी रुख करेंगे. दुकानों के मालिकों का कहना था कि ये हमारी खरीदी हुई दुकान है. हम इसके मालिक हैं. जय कमानी मनमानी करके हमारा पानी कनेक्शन और बाथरूम बंद नहीं कर सकते, बाद में दुकानदारों का विरोध देखते हुए शाम को एक बाथरुम का ताला खोल दिया.
विरोध जतानेवालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष जैन सहित राहत हुसैन, किशोर कठोरका, समीर मखानी, संदीप तिवारी, सतिंदर सिंह बंटी, संजय सभरवाल, रोहित अग्रवाल, राजीव तलवार, हाशिम रजा, मधु हुसैन, बाबू वर्गी, सोमा घोष, राजीव गांधी, रश्मि सहित कई दुकानदार शामिल थे. बताते चलें कि कमानी सेंटर के दूसर व तीसरे तल्ले पर करीब 110 दुकाने हैं. कमानी सेंटर के मालिक दूसरे व तीसरे तल्ले की अघिकांश दुकानों को बेच चुके हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।