उदितवाणी, चांडिल: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने विधानसभा की 25 समितियों का पुनर्गठन कर नए सभापति और सदस्यों की अधिसूचना जारी की है. ईचागढ़ से लगातार दूसरी बार विधायक बनीं सविता महतो को युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति की सभापति मनोनीत किया गया है.
सविता महतो को दी गई नई जिम्मेदारी
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नई जिम्मेदारी सौंपे जाने पर ईचागढ़ के झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. शनिवार को चांडिल से जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक ने विधायक सविता महतो से मुलाकात कर उन्हें मुंह मीठा करवाते हुए बधाई दी. इसके साथ ही झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक सहित कई नेता और कार्यकर्ताओं ने विधायक से मिलकर नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं.
विधायक का संकल्प: निभाएंगी दायित्व
बधाई स्वीकार करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि इस समिति के माध्यम से वे युवा कल्याण, संस्कृति और पर्यटन को नए आयाम देने का प्रयास करेंगी.
पूर्व में भी निभाई है अहम भूमिका
विधायक सविता महतो अपने पहले कार्यकाल में पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति और महिला एवं बाल कल्याण समिति की सभापति के रूप में सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं. उनके अनुभव और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह नई जिम्मेदारी दी गई है.
क्या नई भूमिका से ईचागढ़ में आएंगे बदलाव?
ईचागढ़ के लोगों को उम्मीद है कि विधायक सविता महतो की नई जिम्मेदारी से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. युवा कल्याण, संस्कृति और पर्यटन जैसे अहम क्षेत्रों में नई योजनाओं और पहल से क्षेत्र का व्यापक विकास संभव हो सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।