उदित वाणी,जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड के गोहला पंचायत में आरवीएस स्कील्स एकेडेमी के बिरसा केन्द्र का शनिवार को उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने इस केन्द्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमेन बिन्दा सिंह ने की।
अपने सम्बोधन में रामदास सोरेन ने कहा कि झारखण्ड एक समृद्ध प्रदेश है, लेकिन यहां की आम जनता गरीब है। इस गरीबी से निकलने के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के कौशल विकास कार्यक्रमों से हमारे युवाओं को फायदा उठाना होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के अन्तर्गत मुख्यमंत्री सारथी योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में कौशल विकास करने की योजना है, जिससे युवाओं को रोजगार या स्वरोजगार से उनका भविष्य उज्जवल हो सकता है।
युवाओं को आगे आना चाहिए एवं इन योजनाओं से उन्हें लाभ उठाना चाहिए। आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव भरत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के इन दूरदर्शी योजनाओं से समाज का केवल भला नहीं होगा, अपितू उन्हें रोजगार के साथ-साथ स्वावलंबन भी मिलेगा। इससे पूर्व इस एकेडमी के प्रबंध निदेशक सह आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सत्रुघन सिंह ने विस्तार से इस कौशल विकास केन्द्र के प्रयोजन एवं उद्देश्य पर प्रकास डाला।
मंच पर उपस्थित डीएसओ अजय कुमार ने भी सम्बोधित किया। अतिथियों का स्वागत नेशनल हेड राम कृष्ण लोढ़ा ने किया। कार्यक्रम के दरमयान केन्द्र के बच्चों ने स्वागत गान एवं नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदास सोरेन ने बच्चों के बीच युनिफार्म, बैग एवं कीट वितरित किया। इससे पूर्व अतिथियों को बिन्दा सिंह, भरत सिंह, सत्रुघन सिंह एवं शक्ति सिंह ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह् भेट कर उनका सम्मान किया। मंच पर गोहला पंचायत के मुखिया प्रभात हंसदा, ग्राम प्रधान सिंहराय हांसदा एवं ग्राम के कई सम्मानित लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर स्टेट हेड विनीत श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मंच संचालन डॉ. सुधीर झा ने किया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।