उदित वाणी, जमशेदपुर: बंगलुरु से प्रकाशित द एकेडेमिक इन साइट मैगजिन ने 2024-25 के लिए आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी को झारखण्ड एवं बिहार में प्राइवेट सेक्टर के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज का खिताब दिया है. इस पत्रिका ने कॉलेज प्रबंधन के पदाधिकारियों को यह अवार्ड ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया था. इस आलोक में कॉलेज के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह एवं प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार तिवारी ने यह अवार्ड 18 जनवरी को बंगलुरु में ग्रहण किया.
इस प्रतिष्ठित पत्रिका द्वारा कॉलेज के इस चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा कि यह आरवीएस कॉलेज परिवार के लिए गौरव का विषय है. वैसे इस तरह का अवार्ड पूर्व में भारत सरकार की संस्था एसोचेम द्वारा दिया गया था. इस तरह का अवार्ड कॉलेज के समुचित विकास एवं अध्ययन-अध्यापन के आधार पर दिया जाता है. हम कॉलेज के विकास पर सतत प्रयत्नशील रहते हैं, ताकि विकास यात्रा जारी रहे. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार तिवारी ने इस विशिष्ठ सफलता को आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रगति यात्रा कां एक मील का पत्थर बताया. एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने इस चयन के आधार की विस्तार से चर्चा करते हुऐ. उन्होंने कहा कि कॉलेज में नामांकन के लिए आरक्षित इनटेक का प्रायः 90 प्रतिशत सीट हर साल भर जाता है.
यह एक बड़ी उपलब्धि है. हर वर्ष यहाँ से पास कर रहे लगभग 85 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हो जाता है. अध्ययन-अध्यापन को मानक बनाए रखने के लिए हमारा महाविद्यालय उद्योग घरानों के सहयोग से इसे सेन्टर आफ एक्सेलेन्स बनाए रखते हैं. टाटा कन्सल्टेंसी सर्विस ने हाई कम्पयूटर वीथ 275 स्थापित किया है. डेल एण्ड इंटेल ने यहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग लैब का निर्माण कराया है जो अधुनातन हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर से लैस है. इसी प्रकार ए आर एफ एफ डिजाइन लिमिटेड ने लोकप्रिय सॉफ्टवेयर के डेन्स से सुसज्जित वी एल एस ई लैब की स्थापना किया है. सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए अल्ट्राटेक सिमेंट के द्वारा मॉडल लैब की स्थापना की गई है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए ए वी ओ स्वीचिंग एण्ड पावर प्रा. लि. द्वारा सेन्टर ऑफ एक्सेलेन्स लैब की स्थापना हुई है.
एआर एफ डिजाइन ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए आई ओ टी लैब की स्थापना की है. इसके अलावा चार अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों एवं एनआईटी जमशेदपुर सहित दो प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों से मेमोरेंडम ऑफ अन्डरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया गया है. संस्थान में आईईईई (यूएसए) एवं स्प्रींजर (जर्मनी) से अधिकृत दो अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स का आयोजन इस वितिय वर्ष में किया गया है. इन अलग अलग प्रतिमानों के आधार पर यह महत्वपूर्ण खिताब आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को दिया गया है. कॉलेज की इस विशिष्ट उपलब्धि पर कॉलेज परिसर में खुशी का माहौल है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।