उदित वाणी, आदित्यपुर: बीती रात लगभग डेढ बजे कदमा थाना अंतर्गत टोल ब्रिज के पास हुई सड़क दुर्घटना में मांझी टोला बस्ती, आदित्यपुर निवासी रोहित मिश्रा की मौत हो गई. घटना के समय मृतक रोहित अपने एक सहयोगी भोलटू के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से टोल ब्रिज होते हुए कदमा की ओर जा रहा था. कार को रोहित हीं चला रहा था. इस घटना मे भोलटू भी जख्मी हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है.
पुराना अपराधी है मृतक रोहित मिश्रा, दर्ज हैं अनेक मामले मृतक रोहित मिश्रा पुराना अपराधी है तथा उसके विरुद्ध हत्त्या सहित अन्य मामले दर्ज हैं. और छह माह पूर्व हीं वह जेल से छुटकर बाहर आया था. मृतक दीपक मुंडा, सुजय नंदी, मोनी दास समेत सोनारी के एक युवक की हत्त्या के मामले का भी नामजद आरोपी था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।