उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के संयुक्त श्रमायुक्त, न्यूनतम मजदूरी के निदेशक तथा कोल्हान के उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) में प्रोन्नति मिली है. इस सप्ताह के अंत तक इसकी अधिसूचना जारी होने की संभावना है. उनके आइएएस में प्रोन्नति होने की सूचना मिलने पर कई मजदूर नेताओं ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई भी दी है. राजेश प्रसाद बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) के 41 बैच के राज्य श्रम सेवा संवर्ग से अधिकारी हैं.
उनकी पहली पदस्थापना 1999 में धनबाद में श्रम अधीक्षक के पद पर हुई थी. राजेश प्रसाद श्रम विभाग में एक तेज तर्रार अधिकारी के रुप में जाने जाते हैं. उनकी प्रोन्नति मिलने की सूचना मिलने पर जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, महामंत्री सीडीएस कृष्णा ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया तथा बधाई दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।