उदित वाणी जमशेदपुर : नागपुर और हावड़ा के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार चलेगी:
01201/01202 नागपुर-हावड़ा-नागपुर विशेष ट्रेन:
01201 नागपुर-हावड़ा विशेष: यह ट्रेन 25 मार्च 2025 को शाम 17:10 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 13:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
01202 हावड़ा-नागपुर विशेष: यह ट्रेन 28 मार्च 2025 को रात 23:40 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन रात 21:15 बजे नागपुर पहुंचेगी।
किन स्टेशनों में रहेगा ठहराव:
यह विशेष ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्र में झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इससे नागपुर और हावड़ा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।