उदित वाणी, आदित्यपुर: एनआईटी आदित्यपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता स्कूल के चार सदनों के बीच आयोजित की गई, जिसमें तीसरी से लेकर पाँचवी कक्षा तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
प्राचार्य का प्रोत्साहन
प्रतियोगिता के दौरान प्रमुख रूप से स्कूल के प्राचार्य ओ पी मिश्रा उपस्थित थे. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि सभी प्रतिभागियों को कुछ नया सीखने का अवसर प्रदान करना है.
प्रतियोगिता परिणाम
इको क्लब के तहत शिक्षिकाओं सुधा रानी और सुष्मिता महतो के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में टीम जूपिटर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि टीम मरकरी ने द्वितीय और टीम मॉर्स तथा टीम वीनस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति
प्रतियोगिता के दौरान स्कूल की अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी उपस्थित थीं, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनका मार्गदर्शन किया.
यह आयोजन बच्चों को अपनी क्षमताओं को चुनौती देने और नए ज्ञान से अवगत होने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।