उदित वाणी,जमशेदपुर : आवासीय विद्यालय में सत्र 2023-24 की कक्षा- 6 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है । इस प्रवेश परीक्षा में 10 से 12 वर्ष तक के छात्र शामिल हो सकते हैं।
नेतरहाट विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार यहां प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन हो सकेगा। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में प्रमंडल स्तर पर होगी। दोनों पाली की परीक्षा की अवधि दो-दो घंटे की होगी। परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट तय की जाएगी।
आरक्षण का पालन करते हुए अंतिम रूप से चयनित 100 छात्रों की चिकित्सीय जांच के बाद सभी प्रमाणपत्रों व दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही एडमिशन हो सकेगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू हुई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि व भरा हुआ आवेदन नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट पहुंचने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई है। वहीं, 25 सितंबर से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेगा। जबकि प्रवेश परीक्षा आठ अक्टूबर ( रविवार ) को होगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।