उदित वाणी, जमशेदपुर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2025 को लेकर गाइडलाइन जारी की है. जिसमें कहा गया है कि नीट यूजी के लिए आवेदन में अपार आईडी (अपार आईडी) और आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी. आधार कार्ड की जरूरत तो पहले भी पड़ी थी, लेकिन अपार आईडी नई है.
एनटीए ने कहा है कि नीट परीक्षा प्रक्रिया में आधार और अपार आईडी का इ्स्तेमाल वेरीफिकेशन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसान बनाने और विश्ववसनीयता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. एजेंसी ने कहा है कि नीट यूजी में बैठने वाले छात्र आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपनी अपार आईडी बनवाने के साथ आधार कार्ड भी अपडेट करा लें.
इसके लिए नीट और सीयूईटी की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपने आधार को अपडेट करा रहे हैं. अधिकृत सेंटर में आधार अपडेट के लिए विद्यार्थियों की भीड़ लग रही है. वहीं, यूआइडीएआइ ने अपनी वेबसाइट पर नीट और सीयूटी की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए इससे संबंधित जानकारी अपलोड की है. इसमें आधार अपडेट कराने के लिए फॉर्म भी अपलोड किया हुआ है. इस फॉर्म को भरकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आधार अपडेट हो जा रहा है. यहां बता दें कि 17 साल की उम्र से पहले आधार अपलोड कराने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. वहीं, 17 साल के बाद इसके लिए 100 रुपये शुल्क लगता है. इधर, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने भी नीट और सीयूटी के विद्यार्थियों से आधार अपडेट कराने का आग्रह किया है.
आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आधार अपडेट हो जा रहा है. यहां बता दें कि 17 साल की उम्र से पहले आधार अपलोड कराने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. वहीं, 17 साल के बाद इसके लिए 100 रुपये शुल्क लगता है. इधर, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने भी नीट और सीयूटी के विद्यार्थियों से आधार अपडेट कराने का आग्रह किया है.
अपार कार्ड के लिए मिल रहा फॉर्म, अभिभावक परेशान
सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का अपार कार्ड बनाया जा रहा है. हालांकि, वैसे अभिभावकों की परेशानी बढ़ गयी है, जिन्होंने बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवाया है. इसमें छोटे बच्चे ज्यादा हैं. स्कूल से अपार फॉर्म मिलने के बाद अभिभावक आधार बनवाने के लिए आधार केंद्र पर जा रहे हैं. इससे वहां भीड़ लग जा रही है. यहां बता दें कि अपार आइडी कार्ड छात्रों के लिए जरूरी हैं, क्योंकि कार्ड में विद्यार्थियों की सारी एकेडमिक जानकारी होगी. इससे कहीं दूसरी जगह नामांकन कराने में सहूलियत होने के साथ-साथ सारी शैक्षणिक डिग्री की जानकारी भी मिलती रहेगी. इस आइडी में सभी शैक्षणिक डिग्री, छात्रवृत्ति, पुरस्कार आदि की जानकारी रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।