मंगल देव पंडित को एक साल के प्रतिनियोजन पर टाटा मेटालिक्स भेजा गया
उदित वाणी,जमशेदपुर : टाटा स्टील में कई संगठनात्मक बदलाव किए गए हैं. पीएंडसी लुधियाना प्रोजेक्ट के हेड मंगल देव पंडित को एक साल के प्रतिनियोजन पर टाटा मेटालिक्स भेजा गया है.
वे खड़गपुर से काम करेंगे और प्रशासनिक कार्यों के लिए जिम्मेवार होंगे. पंडित, टाटा स्टील के वीपी (टीक्यूएम एंड इंजीनियरिंग) को रिपोर्ट करेंगे. टाटा स्टील की वीपीएचआरएम आत्रेयी सान्याल की ओर से इस बारे में सर्कुलर जारी किया गया है. यह बदलाव दो अगस्त से प्रभावी होगा. डॉ.पिनाकी विश्वास बने हेड ऑफ प्रोडक्ट एप्लीकेशन रिसर्च टाटा स्टील आरएंडडी के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ.पिनाकी विश्वास को हेड ऑफ प्रोडक्ट एप्लीकेशन रिसर्च ग्रुप बनाया गया है. गत 17 जुलाई को हुए इन्टरव्यू में डॉ.विश्वास को चयन किया गया था. वे 2 जुलाई से अपना नया पदभार लेंगे. वे जमशेदपुर से काम करेंगे. इस रिसर्च ग्रुप के सारे वैज्ञानिक डॉ.विश्वास को रिपोर्ट करेंगे. डॉ.विश्वास 2012 में प्रिंसिपल रिसर्चर के रूप में टाटा स्टील ज्वाइन किए थे. बाद में वे रिसर्च ग्रुप का हिस्सा बनें. यह जानकारी कंपनी के वीपी टेक्नोलॉजी एंड आरएंडडी डॉ.देवाशीष भट्टाचार्या ने दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।