the_ad id="18180"]
आज से शुरू होगा नामांकन चार अगस्त को जारी की जाएगी दूसरी मेधा सूची
उदित वाणी,जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय निजी व सरकारी कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में दाखिले पहली मेधा सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। इस मेधा सूची के आधार पर बुधवार 26 जुलाई से सभी कॉलेजों में दाखिला लिया जाएगा।
मंगलवार की शाम तक अधिकतर कॉलेजों की वेबसाइट पर मेधा सूची को अपडेट कर दिया गया। अब अगर मेधा सूची पर किसी छात्र को किसी भी प्रकार की आपत्ति होगी तो वह आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे। विदित हो कि कोल्हान विवि के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए कुल 27619 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
26 से प्रथम सूची से नामांकन लिए जाएंगे। इससे तीन अगस्त तक नामांकन लिए जाएंगे, इसके बाद चार अगस्त को द्वितीय सूची जारी होगी, जिससे चार से 11 अगस्त तक नामांकन लिया जाएगा। तीसरी सूची 12 को जारी होगी, इससे 12 से 18 अगस्त तक नामांकन होगा। इस बीच कक्षाएं सात अगस्त को ही शुरू की जाएंगी। मेधा सूची में सीयूईटी स्कोर वाले छात्रों को पहली प्राथमिकता दी गई है।
एबीएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार पीयूष ने कहा कि विवि से जो निर्देश प्राप्त हुआ है, उसके तहत पहली मेध सूची में उन्हीं छात्रों का नाम शामिल किया गया है, जिन्होंने 17 जुलाई तक चांसलर पोर्टल में अपना सीयूईटी स्कोर अपलोड किया है। वहीं दूसरे सूची में उन छात्रों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने सिर्फ चांसलर पोर्टल के जरिए आवेदन किया है।
यूजी में नामांकन को 27619 ने किया है आवेदन
कोल्हान विश्वविद्यालय में यूजी सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से कुल 27619 आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा किए गए हैं। चांसलर पोर्टल पर जारी मेरिट लिस्ट में प्राथमिकता सीयूईटी स्कोर वालों को दी गई है।
सीयूईटी स्कोर वाले छात्रों के नामांकन के बाद बची सीटों पर बिना सीयूईटी स्कोर वाले विद्यार्थियों को नामांकन दिया जाएगा। इस बाबत अधिसूचना कोल्हान विवि की ओर से पहले ही महाविद्यालयों को भेज दी गई थी। इस बार यूजी में नामांकन के लिए आए आवेदनों में सर्वाधिक आवेदन प्राप्त करने वाला कॉलेज घाटशिला कॉलेज घाटशिला बना है।
यहां सबसे अधिक 2947 आवेदन जमा किए गए हैं। वहीं, टाटा कॉलेज (चाईबासा) दूसरे नंबर पर है। यहां नामांकन के लिए 2892 आवेदन आए हैं। जबकि आवेदन के मामले में तीसरे स्थान पर एलबीएसएम कॉलेज करनडीह रहा। यहां नामांकन के लिए कुल 2500 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
ग्रेजुएट कॉलेज (जमशेदपुर) के लिए 2034, एबीएम कॉलेज गोलमुरी में 1082 आवेदन, वर्कर्स कॉलेज मानगो के लिए 1143 आवेदन, करीम सिटी कॉलेज के लिए 1184, पटमदा डिग्री कॉलेज में 577 आवेदन, सिंहभूम कॉलेज (चांडिल) के लिए 1998, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज 1760, जेएलएन कॉलेज (चक्रधरपुर) 1731, केएस कॉलेज (सरायकेला) के लिए 1693 आवेदन प्राप्त हुए।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<