उदित वाणी, कांड्रा: कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर कोलाबीरा में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार सरस्वती देवी (34) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति कृष्णा तांती गंभीर रूप से घायल हो गए.
सड़क पर तड़पता रहा घायल, पुलिस के आने में लगी देर
हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक घायल कृष्णा तांती सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंची. इसी दौरान सड़क से गुजर रहे विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने सरायकेला थाना पुलिस को सूचना दी.
लोगों ने भाग रहे टेलर को रोका, चालक फरार
टेलर ठोकर मारने के बाद तेजी से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टाटा स्टील के कर्मी अनिल कुमार शर्मा और आदित्यपुर के एक पुलिसकर्मी ने कोलाबीरा अंडरग्राउंड ब्रिज के पास उसे रोक लिया. खुद को घिरता देख टेलर चालक वाहन से कूदकर फरार हो गया.
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पति अस्पताल में भर्ती
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घायल कृष्णा तांती को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
टाटा से लौटते समय हुआ हादसा
बताया गया कि कृष्णा तांती और उनकी पत्नी सरस्वती देवी सीनी के रेंगुडीह गांव के निवासी थे. वे टाटा से अपने घर लौट रहे थे, तभी सरायकेला की ओर से आ रहे टेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे यह दुखद हादसा हो गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।