उदित वाणी, कांड्रा: जेडीसी और टीजीएस टाटा स्टील गम्हरिया के तत्वावधान में शुक्रवार को इंजीनियरिंग डेवलपमेंट एंड इनोवेशन सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में टीजीएस के कर्मियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और मानव सेवा की मिसाल पेश की.
उद्घाटन समारोह
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि शरद शर्मा (जीएम, टीजीएस) ने किया. विशिष्ट अतिथि जेडीसी चेयरमैन पंचम प्राणलाल टांक और टिस्को मजदूर यूनियन के महासचिव शिव लखन सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. उनकी प्रेरक उपस्थिति ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया.
शिविर के सहयोगी
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रदीप घोष, बिजेश यतिंद्रन, दीपक वर्गीस, अरुण कुमार, और डॉक्टर लक्ष्मी नारायण ने अपने समर्पित प्रयासों से कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया.
एडमिन टीम के उदय शंकर पाठक, संजय तिवारी, विकास वर्मा और वेलफेयर कमेटी के सदस्य कुमार विवेक, रंजन मिश्रा, प्रभुनाथ कर्ण, कौशल कुमार, ओमप्रकाश पाठक, दिलीप महतो, नवीन कुमार, और दिनेश उपाध्याय ने भी सक्रिय योगदान दिया.
रक्तदान का महत्व
इस आयोजन ने न केवल समाज सेवा की भावना को प्रोत्साहित किया, बल्कि रक्तदान के महत्व को भी रेखांकित किया. प्रतिभागियों ने यह संदेश दिया कि रक्तदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है.
क्या कहती है यह पहल?
इस शिविर के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि संगठित प्रयासों और सामाजिक चेतना से बड़े उद्देश्यों को आसानी से हासिल किया जा सकता है. रक्तदान जैसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।