फर्स्ट रनर अप का खिताब जेएच तारापोर और सेकेंड रनर अप का खिताब लोयोला स्कूल को मिला
उदित वाणी,जमशेदपुर : भारत रत्न जेआरडी टाटा की 119वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार 28 जुलाई को जेआरडी टाटा इंटर स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर के 20 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीपा वर्मा, चीफ एचआर बीपी (कॉर्पोरेट फंक्शंस), टाटा स्टील उपस्थित थीं, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार दिए. क्विज़ मास्टर टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज के सीईओ दीपक कामथ थे. जेआरडी के जीवन पर सवाल पूछे गये प्रतियोगिता में बुद्धि और ज्ञान की तीव्र लड़ाई देखी गई क्योंकि प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों में अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया.
सवालों में जेआरडी टाटा के जीवन और समय के पहलुओं को शामिल किया गया, जिससे छात्रों को गंभीर रूप से सोचने और अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करने की चुनौती मिली. रोमांचक प्रतियोगिता के बाद जुस्को स्कूल कदमा अपने असाधारण ज्ञान और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए विजेता के रूप में उभरा. उसके बाद जेएच तारापोर, धातकीडीह ने प्रथम उपविजेता का स्थान हासिल किया. दूसरे उपविजेता का पुरस्कार लोयोला स्कूल को मिला.
विजेताओं और प्रथम उपविजेताओं को 29 जुलाई को टाटा स्टील हेलीकॉप्टर में जमशेदपुर के चारों ओर एक हेलीकॉप्टर जॉयराइड के लिए ले जाया जाएगा. बौद्धिक विकास का मंच जेआरडी टाटा इंटर स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता कल के उज्ज्वल दिमागों को पोषित करने और जश्न मनाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करती है, जिससे उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, टीम वर्क और ज्ञान की प्यास की भावना पैदा हो. यह आयोजन न केवल जेआरडी टाटा की उल्लेखनीय विरासत को याद करता है, बल्कि बच्चों के बीच शिक्षा और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है. परिणाम एक नजर में विजेता – जुस्को स्कूल कदमा (अभिनव कुमार पाठक एवं शाश्वत भूषण) प्रथम उपविजेता – जेएच तारापोर स्कूल (साराक्षी पाणी और आस्था रतूड़ी) द्वितीय उपविजेता – लोयोला स्कूल (दक्ष जैन और दिव्यांश अग्रवाल)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।