आज स्कूली विद्यार्थियों के लिए होगी क्विज प्रतियोगिता
कल गोपाल मैदान में एयरो मॉडलिंग शो होगा मुख्य आकर्षण
उदित वाणी,जमशेदपुर : जेआरडी की जयंती को उत्सवी बनाने के लिए शुक्रवार 28 जुलाई से ही कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है.
स्कूली विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे से माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में होगा. इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेन्ट्स शिरकत करेंगे. इसके अलावा 29 जुलाई को सुबह 6.30 बजे से जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वाकथॉन का आयोजन होगा, जिसमें शहरवासी भाग लेंगे.
इसमें भागीदारी निशुल्क है. साढ़े नौ बजे से गोपाल मैदान बिष्टुपुर में एयरो माडलिंग शो का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न तरह के एयरक्रॉफ्ट को प्रदर्शित किया जाएगा. यह शो बच्चों के लिए खास आकर्षण का केन्द्र होता है. जेआरडी की जयंती को खास बनाने के लिए विभिन्न संगठनों ने भी अपनी ओर से कई आयोजन करने का फैसला लिया है.
टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29 जुलाई को विभिन्न आयोजन होने जा रहे हैं. इसमें जुम्बा, साइक्लिंग, ड्राइंग, डांस, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और कला-शिल्प प्रदर्शनी शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।