उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर मारवाड़ी समाज के मजबूत स्तंभ, प्रसिद्ध उद्योगपति और वरिष्ठ समाजसेवी अशोक भलोटिया (68 वर्ष) का आज 23 जनवरी को सुबह 4 बजे कोलकाता के आर.एन. टैगोर अस्पताल में असामयिक निधन हो गया. कुछ समय से वे कैंसर से पीड़ित थे और कोलकाता में उनका इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार, 24 जनवरी को जमशेदपुर में सुबह 10:30 बजे संपन्न होगा.
जमशेदपुर के प्रतिष्ठित भलोटिया परिवार से आनेवाले अशोक भालोटिया सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष रह चुके थे. उनका अनेक प्रमुख संस्थाओं और संगठनों से जुड़ाव था. कोरोना काल में उन्होंने समाज सेवा को नया आयाम दिया था.
सक्रिय समाजसेवी अशोक भलोटिया के निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. उनका जाना न केवल मारवाड़ी समाज बल्कि सर्वसमाज के लिए एक बड़ी क्षति है.
उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. उनकी समाजसेवा और अमूल्य योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।