उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी रिजर्व टीम ने जेएसए लीग प्रीमियर डिवीजन सेमीफाइनल में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मौजूदा चैंपियन टाटा मोटर्स को 2-0 से हराकर लीग के शीर्ष डिवीजन के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया.
पहले हाफ के 20वें मिनट में एक बड़ा क्षण आया, जब आशामन हेम्ब्रम को टाटा मोटर्स के लिए भेजा गया, लेकिन हाफ टाइम में 0-0 से बराबरी पर समाप्त हुआ. यह जमशेदपुर ही था जिसने दूसरे हाफ में जोरदार प्रदर्शन किया और 61वें मिनट में चावंगथु लालराइतपुइया के पेनाल्टी किक की बदौलत बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में आने के बाद गौरव मुखी ने टाटा मोटर्स के लिए प्रभाव डाला, इसके बावजूद चैंपियंस बराबरी का गोल करने में असमर्थ रहे.
एसके सलाउद्दीन ने अंतिम सीटी बजने से ठीक पहले गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया और जेएफसी को बड़ी जीत दिलाकर प्रीमियर डिवीजन के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया, जहां उनका मुकाबला टाटा स्टील और बाबूलाल सोरेन फुटबॉल अकादमी के विजेताओं से होगा.
अन्य जगहों पर आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब ने ए डिवीजन (ग्रुप ए) में आर्मरी ग्राउंड में मार्शल क्लब के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की, जबकि टेल्को के सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में क्लासिक आठ और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के बीच दूसरे ए डिवीजन (ग्रुप ए) मैच को दोनों टीमों के खेल में असफल रहने के बाद रद्द करना पड़ा.
27 जुलाई का मैच
प्रीमियर डिवीजन (सेमीफाइनल)-
टाटा स्टील बनाम बाबूलाल सोरेन फुटबॉल अकादमी
(दोपहर 3:00 बजे – जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स
कॉम्प्लेक्स)
ए डिवीजन (ग्रुप ए)-
अर्बन सर्विसेज बनाम रियल इंडिया फाउंडेशन स्पोर्टिंग
क्लब (दोपहर 3:30 बजे – आर्मरी ग्राउंड)
युवक जागृत एसोसिएशन बनाम बरहा दिसोम फुटबॉल
टीम (दोपहर 3.30 बजे – गोपाल मैदान)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।